Friday, 1 May 2015

मेहमान बनना सीखो



किसी गाऊं में एक किसान रहता था | वह बड़ा सज्जन, सुशील और अत्तिथिपूजक था | उसके घर में जो अत्तिथि पधारते वह उनकी बड़ी आवभगत करता था | विदाई के समय वह अत्तिथि को काफी दूर तक छोड़ने जाता और अंत में उन्हें सौ रूपए देते हुए उनकी पीठ पर धीरे से एक जूता मर देता था | अत्तिथि इस प्रकार की विचित्र हरकत से चकित रह जाते थे | मेहमानबाज़ी की प्रशंसा के साथ ऐसा अटपटा व्यवहार सबकी चर्चा का विषय बन गया था |

समीपवर्ती गाऊं में रहने वाले किसी सज्जन ने जब किसान की ऐसी विचित्र अत्तिथि - सत्कार की बात सुनी तो उसे बहुत आश्चर्य हुआ किन्तु बाद में उसने सोचा ऐसे अत्तिथिपूजक व्यक्ति के अभद्र व्यव्हार के पीछे अवश्य कुछ राज़ होना चाहिए | उसने इसके पीछे छुपे राज़ को खोजने का निर्णय किया |

किसी काम से वह किसान के गाऊं आया और उसी के घर अत्तिथि बनकर ठहरा | किसान ने उसका खूब अच्छा अत्तिथ्य किया | कार्य पूरा होते ही उस सज्जन ने किसान से विदा ली | किसान भी उसे दूर तक पहुचने गया | मेहमान सोच रहा था " जब वह सौ रूपए देकर मुझे जूता मरेगा, तब मैं इससे ऐसा करने का कारण अवश्य पूछ लूंगा|"

इस बार आश्चर्य की बात यह रही कि किसान ने उसे एक सौ के बदले दो सौ रूपए दिये | उसकी पीठ पर जूता मरने के बजाय बड़े प्रेम से उसकी पीठ पर थपकियाँ लगाई और पुनः अपने घर आने का आघ्राह भरा निमंत्रण दिया |

सज्जन ने कहा - " भाई मेरे साथ ऐसा वर्ताव क्यों ?
किसान ने कहा - " अगर तुम्हे इसका कारण जानना है तो वापस घर चलो |" 

मेहमान कारण जानने को उत्सुक था अतः वह वापस किसान के साथ घर लौट आया | उसे लौटते हुए देख कर किसान के बच्चे खुशी से " काका आये ! काका आये !" कहकर सज्जन से लिपट पड़े |

किसान ने मेहमान की ओर देखते हुए कहा - " देखो तुमने चार दिन में बच्चों को किस प्रकार अपना बना लिया है | यह बच्चे तुम्हारे स्नेहपूर्ण व्यवहार से खुश है |" आज तक कोई मेहमान ऐसा नहीं आया जिसने बच्चों को स्नेेह दिया हो | पत्नी भी आने वालों से परेशान रहती है क्यूंकि आगंतुक न समय पर खाना खाते है न समय पर सोते है | असमय काम बता कर बच्चों व बड़ों को परेशान करते है | और अपनी गलत आदतों का कुप्रभाव बच्चों पर छोड़ जाते है | ऐसे व्यक्ति वास्तव में अत्तिथि बनने के योग्य नहीं होते | ऐसे अत्तिथियों को मैं विदा करते समय एक सौ रूपए देकर उनके पीठ पर जूता इसलिए मरता हूँ ताकि वे पहले मेहमान बनना सीखे | थोड़े दिनों में तुमने सभी के दिल में अपना स्थान बना लिया | इसीलिए मैनें तुम्हारी पीठ थपथपाई थी |"

किसान के विचित्र व्यवहार का राज़ जानकार सज्जन को बड़ी प्रसन्ता हुई | उसने कहा - मैंने अपनी माँ से बाल्यावस्था में यह शिक्षा पाई थी - " मान दे मान पाये"  

No comments:

Post a Comment

10 Bad Habits you must eliminate form your daily routine

You are the sum of your habits. When you allow bad habits to take over, they dramatically impede your path to success. The challenge is bad ...